जयराम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर नालंदा में गौरव सम्मान, सांसद ने प्रतिमा स्थापना का दिया सुझाव
नालंदा। दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव में वरिष्ठ समाजसेवी एवं स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी दिवंगत जयराम सिंह की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, नालंदा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विनीत लाल एवं दंत चिकित्सक डॉ. विभाष प्रियदर्शी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दिवंगत जयराम सिंह के परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रशंसनीय है कि परिवार ने अपने पिता की पुण्यतिथि को केवल एक पारिवारिक कार्यक्रम न बनाकर सामाजिक चेतना और प्रेरणा का माध्यम बनाया है। उन्होंने कहा कि जयराम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में सेवा के दौरान समाज के लिए जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है।

सांसद ने कहा कि जयराम सिंह जैसे कर्मठ, ईमानदार और समाजसेवी व्यक्तित्व की सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दिवंगत जयराम सिंह के पुत्र नितेंद्र विक्रम कौशिक को संबोधित करते हुए सुझाव दिया कि गांव में उनके पिता की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके कार्यों और आदर्शों से प्रेरणा ले सकें। सांसद ने इस कार्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान ‘नालंदा गौरव सम्मान’ के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में पत्रकार, समाजसेवी, चिकित्सक, शिक्षाविद एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोग शामिल रहे।
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य भी करते हैं। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत जयराम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
