नालंदा जूनियर्स अकैडमी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़ा भक्ति और संस्कृति का सैलाब, बच्चों ने मंच पर जीवंत किए कृष्ण के दिव्य स्वरूप

0
1000847316

बिहारशरीफ (नालंदा)। नालंदा जूनियर्स अकैडमी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025 का आयोजन गुरु कृपा इन में बड़े ही धूमधाम और आध्यात्मिक उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं इनरव्हील क्लब, लायंस क्लब, अभिभावकगण, पूर्व छात्र सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

1000847289

महोत्सव में विद्यार्थियों की विविध प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। मनमोहक नृत्य-नाटक, महारास और दही-हांडी कार्यक्रम दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहे। सबसे विशेष प्रस्तुति आठ रूप के दर्शन रही, जिसमें आठ विद्यार्थियों ने बाँके बिहारी, खाटू श्याम, द्वारकाधीश और तिरुपति बालाजी सहित विभिन्न दिव्य स्वरूपों का सजीव मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकैडमी की निदेशक सीए मिनाक्षी रंजन ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में कौशल विकास, संवाद क्षमता, टीम वर्क और नेतृत्व गुणों को प्रोत्साहित करते हैं। यही शिक्षा का वास्तविक स्वरूप है।

1000847132

समारोह में प्रधानाचार्या वंदना कुमारी, सीए विद्या सागर शॉ, रामपरवेश सर, डॉ. बिपिन कुमार सिन्हा, नीलम, स्वीटी, प्रिया, ज्योति समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ और गणमान्यजन उपस्थित रहे। भक्ति, संस्कृति और सामूहिकता का यह संगम सभी के लिए एक स्मरणीय एवं प्रेरणादायी अनुभव बन गया।

1000847513

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!