नालंदा महिला महाविद्यालय में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन

0
IMG-20250220-WA0135

नालंदा जिले के नालंदा महिला महाविद्यालय में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी), बिहारशरीफ शाखा द्वारा नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईपीपीबी के वरीय प्रबंधक श्री गोपाल कुमार सहित महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक व प्रॉक्टर डॉ. नागमणि कुमार, डॉ. राकेश कुमार रंजन, डॉ. परवेज अंजुम, डॉ. आशिया प्रवीण, श्रीमती पुष्पलता कुमारी, डॉ. एम. डी. इकरामुद्दीन, डॉ. रामधनी प्रसाद, डॉ. बबली, डॉ. रेणु कुमारी, डॉ. इफत शाहीन, डॉ. सिंधु कुमारी, डॉ. शबनम अंसारी, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. बी. के. आंबेडकर, श्री राणा प्रताप सिंह, श्री रणजीत कुमार, श्री संजीव कुमार, श्री संजय कुमार, श्री पवन कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

1000513933

छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

इस वित्तीय जागरूकता शिविर में 200 से अधिक छात्राओं को बैंकिंग एवं डाकघर की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इनमें शामिल हैं:

  • बचत एवं चालू खाता योजनाएं
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY)
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
  • पीएम स्वनिधि योजना
  • विश्वकर्मा योजना
  • अटल पेंशन योजना (APY)
  • सावधि जमा (FD) एवं सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाते
  • सुकन्या समृद्धि योजना

इसके अलावा, छात्राओं को डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे एवं उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

डिजिटल बैंकिंग एवं बीमा योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, QR कार्ड, गिफ्ट कार्ड, कैश कार्ड, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गईं।

छात्राओं की सक्रिय भागीदारी

इस कार्यक्रम में नालंदा महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफल रहा। छात्राओं ने जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना की और डिजिटल बैंकिंग तथा वित्तीय योजनाओं को अपनाने की प्रतिबद्धता जताई।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *