21–22 जनवरी को नालंदा में सांसद खेल महोत्सव का होगा आयोजन, युवाओं को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच
बिहार शरीफ, नालंदा । नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर अतिथि गृह, बिहार शरीफ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में सांसद खेल उत्सव की रूपरेखा, उद्देश्य एवं आयोजन से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 एवं 22 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें उचित मंच प्रदान करना तथा युवाओं में खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सोगरा हाई स्कूल मैदान, बिहार शरीफ में क्रिकेट, फुटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं होंगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की दो तथा बालक वर्ग की चार टीमें भाग लेंगी। फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग की कुल छह टीमों के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी।
इसके अलावा हेल्थ क्लब, बिहार शरीफ में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग से आठ-आठ खिलाड़ी भाग लेंगे।
सभी खेल प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री का सपना है कि भारत एक सशक्त युवा राष्ट्र के रूप में आगे बढ़े। इसके लिए गांवों, कस्बों और शहरों के युवाओं में खेल के प्रति रुचि एवं खेल भावना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। सांसद खेल महोत्सव इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है और यह आयोजन इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले के ऊर्जावान और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। सांसद खेल महोत्सव नालंदा जिले में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
बताया गया कि यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार की अनुशंसा एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। खेल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
