माउंट लिटेरा जी स्कूल, ने ‘अनेकता में एकता’ थीम के साथ वार्षिक समारोह का किया भव्य आयोजन

सिलाव (नालंदा) : माउंट लिटेरा जी स्कूल, नालंदा ने अपने वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसकी थीम ‘अनेकता में एकता’ रही। यह आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक सौहार्द को समर्पित था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला न्यायाधीश धीरज कुमार भास्कर ने शिरकत की। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में धीरेन्द्र कुमार (अपर जिला न्यायाधीश, बिहारशरीफ), कन्हैया लाल यादव (अपर जिला न्यायाधीश, बिहारशरीफ), कुमार ओम्केश्वर (उप-विभागीय अधिकारी, राजगीर), सुनील कुमार सिंह (उप-विभागीय पुलिस अधिकारी, राजगीर), डॉ. मोहम्मद खुर्शीद आलम (पुलिस उपाधीक्षक, ट्रैफिक, नालंदा), अनिल कुमार (जिला कार्यक्रम अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा), अभिषेक कुमार पांडे (जेल अधीक्षक, बिहारशरीफ), मोहम्मद शाहनवाज (जिला कार्यक्रम अधिकारी, सिलाव प्रखंड) एवं ललन कुमार (सेक्रेटरी, प्रज्ञा यूनिवर्सल फाउंडेशन ट्रस्ट) ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि धीरज कुमार भास्कर ने ‘अनेकता में एकता’ के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को सद्भाव व उत्कृष्टता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गर्मजोशी भरे स्वागत से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भारतीय संस्कृति की विविधता और एकता को दर्शाने वाले नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं। इन शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। छात्रों को खेल और शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष अमन कुमार ने सभी अतिथियों, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद किया।

माउंट लिटेरा जी स्कूल, नालंदा का यह वार्षिक समारोह अत्यंत सफल रहा, जिसने उपस्थित लोगों पर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी। इस आयोजन ने समग्र शिक्षा और सांस्कृतिक सम्मान को बढ़ावा देने के स्कूल के संकल्प को और अधिक मजबूत किया।
