माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
नालंदा। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के विद्यालय परिसर में शुकबार को चार दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट (22, 23 एवं 24 दिसंबर 2025) के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष पोक्सो न्यायाधीश श्री धीरेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेश्मी कुमारी उपस्थित रहीं।
समारोह के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया।
मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि इससे अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेश्मी कुमारी ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि लगन, मेहनत और निरंतर अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
विद्यालय के प्राचार्य शोवन वेणुगोपाल राव चक्राला ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को पहचान मिलती है और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी।
खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रमुख विद्यार्थियों में— आरवी राज (कक्षा IV) ने 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं स्पून रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मोहम्मद मिज़ान आलम (कक्षा IV) ने 200 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में प्रथम तथा फ्रॉग जंप में द्वितीय स्थान हासिल किया।
देवांशी राज (कक्षा VI) ने 100 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं ऊँची कूद—तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शावेज़ क़मर (कक्षा VII) ने 200 मीटर दौड़ एवं शॉटपुट में प्रथम तथा लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इस प्रकार के खेल एवं प्रेरणादायी कार्यक्रमों के आयोजन को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
