बिहारशरीफ में बढ़ी हुई पेंशन राशि के अंतरण कार्यक्रम का मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार शरीफ स्थित टाउन हॉल में शुक्रवार की सुबह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत बढ़ी हुई राशि के अंतरण कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के वरीय मंत्री एवं नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया है, जो जून 2025 से लागू कर दिया गया है। आज जिले के सभी पात्र पेंशनधारियों के खातों में यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से अंतरित कर दी गई है।
मंत्री चौधरी ने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए कहा कि इस फैसले से विधवा, दिव्यांग एवं बुजुर्गों को आर्थिक संबल और सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के वंचित वर्गों के हित में लगातार प्रभावी कदम उठा रही है।

इस कार्यक्रम में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां के विधायक जितेंद्र कुमार, हिलसा के विधायक प्रेम मुखिया, बिहार विधान परिषद की मुख्य सचेतक रीना यादव, बिहारशरीफ नगर निगम की मेयर अनिता देवी, नालंदा के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और नगर आयुक्त सहित कई अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।