अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी मिनी बस, एक यात्री की मौत, दर्जन भर घायल

नालंदा: नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकसौरा मोड़ के पास शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनी बस चिकसौरा के पभेड़ी से हिलसा बाजार जा रही थी। चिकसौरा मोड़ पर बस को रोककर चालू अवस्था में यात्रियों को चढ़ाया जा रहा था। ड्राइवर और खलासी बस से नीचे उतरकर यात्रियों को बैठाने में लगे थे। इसी दौरान अचानक बस आगे बढ़ने लगी और संतुलन खोकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

हैंड ब्रेक फेल होने की आशंका
हादसे के पीछे हैंड ब्रेक फेल होने की वजह बताई जा रही है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
राहत और बचाव कार्य
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस की मदद से घायलों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की कार्रवाई
चिकसौरा थाना अध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
