बिहार शरीफ में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों की बैठक संपन्न, डॉक्टरों ने वायरल फीवर से बचाव के दिए टिप्स

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार शरीफ के भरावपर स्थित संघ कार्यालय में शनिवार को ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनरों की बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सदस्य डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने की।
इस दौरान शहर के चर्चित फिजिशियन डॉ. बिरमनी कुमार ने प्रैक्टिसनरों को वायरल फीवर और बरसाती रोगों की रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास जमा पानी में फिनाइल का छिड़काव करें, खाने से पहले और बाद में हाथ साबुन से धोएं तथा कपड़ों की सफाई नियमित करें। बुखार होने पर वयस्कों को पैरासिटामोल 650 मिलीग्राम और बच्चों को 500 मिलीग्राम की गोली दी जा सकती है। अगर बुखार तीन दिन से अधिक रहे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है। उन्होंने फास्ट फूड, बासी भोजन और दूषित खाना पूरी तरह से परहेज करने तथा उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी।
बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. श्याम किशोर प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. देवेंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार, डॉ. शशि भूषण प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिसनर मौजूद थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव डॉ. निसार अहमद ने किया।