पैक्स प्रबंधकों की बैठक संपन्न, संगठन गठन व मानदेय की मांग पर हुई गहन चर्चा

0
IMG-20250820-WA0144

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ के जगदंबा होटल में आज पैक्स प्रबंधकों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शशि भूषण रंजन ने की। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में पैक्स प्रबंधक शामिल हुए। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, प्रबंधकों की समस्याओं का समाधान और सरकार से मानदेय की मांग पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित प्रबंधकों ने कहा कि पैक्स प्रबंधक किसानों और ग्रामीण समाज के सबसे नजदीकी प्रतिनिधि हैं। ये सीधे तौर पर किसानों की समस्याओं से जुड़े रहते हैं और खाद, बीज तथा ऋण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके बावजूद प्रबंधकों को आज भी मानदेय और सुविधा से वंचित रखा गया है। बैठक में यह मांग जोरदार तरीके से उठी कि सरकार को जल्द से जल्द प्रबंधकों को उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए, ताकि वे अपनी जिम्मेदारी और भी मजबूती से निभा सकें।

1000853270

जिला अध्यक्ष शशि भूषण रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि पैक्स प्रबंधक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि इन्हें नजरअंदाज किया गया तो इसका सीधा असर किसानों और गांव की प्रगति पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संगठन की एकजुटता से ही प्रबंधकों की आवाज सरकार तक मजबूती से पहुंचेगी। उन्होंने सभी प्रबंधकों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाएं और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संगठित आंदोलन करें।

बैठक में शामिल प्रबंधकों ने भी अपने विचार साझा किए और संगठन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक एक मजबूत संगठन नहीं बनेगा, तब तक सरकार तक हमारी मांगें प्रभावी रूप से नहीं पहुंच पाएंगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड और जिला स्तर पर समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाएंगी और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन का भी सहारा लिया जाएगा।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष शशि भूषण रंजन के अलावा दिनेश कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, मधुकर प्रसाद, दिनकर पासवान, राजेश पासवान, संजीत कुमार, रत्नेश कुमार, सरवन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!