सोहसराय धर्मशाला में माप-तौल शिविर का आयोजन

नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने व्यापारियों की सहूलियत के लिए “माप-तौल विभाग व्यवसायी द्वार” कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत सोहसराय धर्मशाला में माप-तौल शिविर का आयोजन किया गया।
नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बताया कि माप-तौल विभाग के इंस्पेक्टर श्री शत्रुघ्न प्रसाद तीन अनुमंडलों के प्रभार में हैं और उन्हें बाजारों का भी निरीक्षण करना पड़ता है। विभाग में पदाधिकारियों की कमी के कारण व्यवसायियों को गांव, ग्राम, प्रखंड बाजार से माप-तौल कार्यालय तक बार-बार जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कांटा-वाट के उपकरण लाने के कारण उनकी दुकानें भी दिनभर बंद रहती हैं।
इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने माप-तौल विभाग के सहयोग से “माप-तौल विभाग व्यवसायी द्वार” कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत प्रत्येक माह एक दिन बाजार में माप-तौल शिविर आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में, जनवरी, फरवरी और मार्च (प्रथम तिमाही) के नवीकरण हेतु सोहसराय धर्मशाला में पहला शिविर लगाया गया।
इस शिविर में:
- चार नए व्यापारियों ने नया लाइसेंस बनवाया।
- 10 व्यापारियों ने अपने लाइसेंस का नवीकरण कराया।
- एक व्यवसायी ने अपनी दुकान बंद होने के कारण लाइसेंस निरस्त कराया।

इस शिविर के माध्यम से ₹50,700 का राजस्व प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संजीत कुमार गुप्ता, सुनील खुराना, उमेश गुप्ता, कुणाल वर्मा, शिव शंकर प्रसाद, मुकेश मोदी, आलोक रंजन, रंजन कुमार आदि ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।