शहीदों की शहादत को नहीं भुलाया जा सकता: मंत्री श्रवण कुमार

बिहारशरीफ: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कारगिल चौक स्थित पार्क में संपन्न हुआ, जहां शहीद जवानों की वीरता और बलिदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने शहीद जवान के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “शहीद जवानों का बलिदान देश के लिए अनमोल है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे हमारे राष्ट्र के सच्चे रक्षक हैं और उनकी कुर्बानी हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी।” उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि बिहार सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी।
इस अवसर पर शहीद जवान के परिवारजन भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने प्रियजन को याद कर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री श्रवण कुमार ने देशवासियों से अपील की कि वे वीर शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखें और उनके बलिदान के महत्व को समझें। उन्होंने कहा कि देश के जवान सीमा पर सतर्कता से रक्षा करते हैं, तभी देशवासी चैन की नींद सोते हैं।

इस श्रद्धांजलि सभा में नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि “शहीदों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा। हमें शहीदों के परिवारों का सम्मान करना चाहिए और समाज में उनके प्रति संवेदनशीलता बनाए रखनी चाहिए।”

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें दीपनगर थानाध्यक्ष, जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद नगर, जिला जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव, जगलाल चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, त्रिनयन कुमार, मुन्ना मिस्त्री, इमरान रिज़वी, अमजद सिद्दीकी, सन्नी कुशवाहा, सन्नी पटेल, पवन शर्मा, उमेश कुशवाहा, रामाश्रय चौहान, विकास वर्मा, अली रजा खान, अनुज पिंटू यादव और वार्ड पार्षद शमीम ध्रुव प्रसाद सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
