मनोज कुमार तांती ने दाखिल किया नामांकन, स्वच्छ और विकासशील विधानसभा बनाने का लिया संकल्प

0
20251016_161045

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल जैसे-जैसे गरमाता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की हलचल भी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में नालंदा जिले के बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती ने गुरुबार को समर्थकों के विशाल जत्थे के साथ अनुमंडल कार्यालय, बिहार शरीफ पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के दौरान कार्यालय परिसर के बाहर में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह से आए लोगों ने नारों से माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया। समर्थक “मनोज कुमार तांती जिंदाबाद” और “जनता का नेता कौन – मनोज तांती महान” के नारों से गूंजते रहे।

1001004746 edited scaled

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में मनोज कुमार तांती ने कहा कि “जनता हमें गोद में उठाकर विधायक बनाने के लिए तत्पर है। लोगों का जो स्नेह और समर्थन मिल रहा है, वह मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी है।” उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अनीता देवी वर्तमान में बिहार शरीफ नगर निगम की मेयर हैं और उनके नेतृत्व में नगर की विकास यात्रा को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि अब मेरी जिम्मेदारी होगी कि विधायक बनकर पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर मजबूती से उठाऊं।

मनोज तांती ने यह भी आरोप लगाया कि शुक्रवार को श्रम कल्याण केंद्र मैदान में आयोजित उनकी नामांकन जनसभा के दौरान कुछ विपक्षी तत्वों ने तोड़फोड़ और अफरा-तफरी मचाई, जिससे वे आहत हैं। उन्होंने कहा, “विपक्ष को यह डर है कि मैं जीत की ओर बढ़ रहा हूं, इसलिए हमारे कार्यक्रमों में बाधा डाली जा रही है। लेकिन जनता के आशीर्वाद से मैं हर साजिश को नाकाम करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार शरीफ को स्वच्छ, सुरक्षित और विकासशील विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करना है। “मैंने हमेशा जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है और आगे भी यही मेरा संकल्प रहेगा,” उन्होंने जोड़ा।

इस मौके पर मेयर अनीता देवी, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, कई वार्ड पार्षद एवं सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!