गिरियक में बड़ा सड़क हादसा: बस और टैंकलोरी की टक्कर में सात यात्री घायल

0
Screenshot_20250604_215827_WhatsApp

गिरियक (नालंदा) : गिरियक थाना क्षेत्र के कालीबीघा गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 20 पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नवादा से बिहारशरीफ की ओर जा रही एक यात्री बस खड़ी टैंकलोरी से टकरा गई, जिससे बस में सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा करीब शाम 5 बजे उस समय हुआ जब बस तेज गति से एक अन्य बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने यात्रियों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए लापरवाही से वाहन चलाया, जिससे अनियंत्रित होकर बस ने सड़क किनारे खड़ी टैंकलोरी में पीछे से टक्कर मार दी।

घायलों की पहचान भोजपुर के प्रमोद सिंह की पत्नी प्रीति कुमारी, महेश्वर मिस्त्री के पुत्र प्रमोद कुमार सिन्हा, नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी महेंद्र मांझी की पत्नी शोभा देवी, पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के पुरी गांव निवासी रामाशीष प्रसाद के पुत्र विनीत कुमार, दशरथपुर गांव के रंजन कुमार की पुत्री शिवानी कुमारी, बिहारशरीफ के साठोपुर निवासी कृष्णा प्रसाद की पुत्री शिम्पी कुमारी और मानपुर थाना क्षेत्र के पप्पू यादव के रूप में की गई है। इनमें कई यात्रियों को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, और कुछ के हाथ-पैर टूटने की भी सूचना है।

1000686871

घायल यात्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि नवादा से चलने वाली जय माँ अम्बे की बस तेज रफ्तार में थी और लगातार दूसरी बसों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। यात्रियों ने ड्राइवर को कई बार मना किया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। कालीबीघा गांव के पास खड़ी टैंकलोरी से टकराने के बाद दूसरी बस ने भी पीछे से टक्कर मार दी।

मामले की जानकारी मिलते ही गिरियक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों बसों और टैंकलोरी को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!