गिरियक में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी और चार ट्रैक्टर जब्त

नालंदा: अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी और चार ट्रैक्टर जब्त
नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गिरियक थाना प्रभारी साकेंद्र कुमार बिंद के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में एक जेसीबी मशीन और चार बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।
ट्रैक्टर चालक फरार, जेसीबी चालक गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि बालू लदे ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रैक्टर चालकों में से एक इंजन लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने मौके पर मौजूद जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध खनन पर सख्ती जारी रहेगी
गिरियक थाना प्रभारी साकेंद्र कुमार बिंद ने स्पष्ट किया कि अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार के गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस पुलिस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की सख्ती से अवैध खनन में शामिल लोग सतर्क हो गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन पर नियंत्रण की उम्मीद
पुलिस की इस सख्ती से क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर नियंत्रण होने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक क्षेत्र में अवैध खनन पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता।