नालंदा: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार

0
stf keshav tv 24

नालंदा जिले में बोधगया एसटीएफ ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजेश कुमार और मोहम्मद नौशाद खान के रूप में हुई है।

  • राजेश कुमार दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव का निवासी है।
  • मोहम्मद नौशाद खान मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव का रहने वाला है।

गिरफ्तारी और बरामदगी

गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम ने एसआई नरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास-अस्थावां मार्ग पर तस्करों को पकड़ा। उनके पास से एक एसबीबीएल गन, तीन देसी कट्टे, दो देसी पिस्तौल, 315 बोर के 150 जिंदा कारतूस और 12 बोर के 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

तस्करी का खुलासा

सूचना के अनुसार, इन तस्करों के जरिए अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप क्षेत्र में पहुंचने वाली थी। एसटीएफ ने समय रहते कार्रवाई करते हुए तस्करों को डिलीवरी से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से बिहार के विभिन्न इलाकों में अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा था।

आगे की जांच

फिलहाल एसटीएफ इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। मामले में दीपनगर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

एसटीएफ की यह कार्रवाई नालंदा जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर एक बड़ी चोट है। पुलिस की लगातार बढ़ती कार्रवाई से तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिल सकती है।

cropped 1000399605 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *