नालंदा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लगभग 1785 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद

0
IMG-20250831-WA0256

पावापुरी (नालंदा) : नालंदा जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गिरियक पावापुरी थाना क्षेत्र में सहायक थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने चोरसुआ गांव स्थित एक निजी मकान से 750 एमएल और 345 एमएल की अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कीं। इसके साथ ही हॉवर्ड 5000 ब्रांड बियर केन भी जब्त की गईं।

1000879749

इस कार्रवाई में गिरियक अंचल निरीक्षक मनीष भारद्वाज, गिरियक थाना के पीटीसी रोहित कुमार, एएसआई अनिल राम, एएसआई प्रमोद सिंह, पीटीसी जीत राज नाग और पीटीसी भावेश कुमार समेत थाने का सशस्त्र बल शामिल था। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

इस कार्रवाई को नालंदा जिले की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है। सहायक थाना पावापुरी के प्रभारी गौरव कुमार सिंह और उनकी टीम की इस सफलता की सराहना की जा रही है।

1000879554

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!