डुमरावां दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र भी बरामद

बिहार शरीफ (नालंदा) : दिनांक 06 जुलाई 2025 की संध्या को नालंदा जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत डुमरावां गांव में आपसी विवाद के दौरान मारपीट के क्रम में गोलीबारी हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर मौके से 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में कुल 18 नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में एक विशेष टीम द्वारा इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रशांत कुमार, पिता राजेन्द्र महतो उर्फ दिमागी, निवासी डुमरावां, थाना दीपनगर, जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और जीवित कारतूस भी बरामद किया है। प्रशांत कुमार पर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने का मुख्य आरोप है।
शेष बचे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।