गया में होने वाले नव संकल्प महासभा की सफलता को लेकर लोजपा (रामविलास) नालंदा की बैठक सम्पन्न

बिहारशरीफ (नालंदा): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नालंदा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर 12 बजे बिहारशरीफ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोजपा (रामविलास) नालंदा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एवं नव संकल्प महासभा गया जी की प्रभारी कुमारी शोभा सिन्हा उपस्थित रहीं।
बैठक में कुमारी शोभा सिन्हा ने बताया कि गया जिले में “नव संकल्प महासभा” आगामी 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस महासभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर के सभी जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, प्रभारी, सह प्रभारी, पूर्व एवं संभावित प्रत्याशी तथा वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है।

इस बैठक में नालंदा जिला के लोजपा (रामविलास) के बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी सदस्य, सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर संकल्प लिया कि 26 जुलाई को गया में आयोजित नव संकल्प महासभा में नालंदा से अधिकतम संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे।