लोजपा (R) नालंदा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

0
IMG-20250302-WA0111

लोजपा (R) नालंदा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट के नेतृत्व में नालंदा जिला प्रभारी और सह प्रभारी की मौजूदगी में लोजपा (R) नालंदा जिला कार्यालय, बिहारशरीफ में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी के सदस्य, पूर्व प्रत्याशी, सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और मीडिया प्रभारी शामिल हुए। बैठक में चुनावी तैयारियों, संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

1000533780

इस अवसर पर नालंदा जिला प्रभारी प्रमोद सिंह, नालंदा जिला सह प्रभारी संजय चौधरी, प्रवक्ता (प्रो.) संतोष कुमार सिंह, अजय पासवान (औरंगाबाद), जमुई प्रभारी नरेश प्रसाद सिंह, नवादा जिला प्रभारी रामकेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू और कटिहार जिला प्रभारी रमेश सिंह उपस्थित रहे।

प्रखंड अध्यक्षों में सुंदर पासवान, पप्पू पासवान, संजय सिंह, रंजन सिंह, मुकेश पासवान, शशि कपूर, राजनंदन पासवान, रामौतार पासवान, रामप्रवेश पासवान और योगेंद्र पासवान शामिल थे।

अन्य प्रमुख नेताओं और सदस्यों में राजकुमार संतोषी उर्फ रिघन पासवान, गायक धर्मेंद्र अकेला, दीनानाथ यादव, लालन पासवान, श्रवण मिस्त्री, सरयुग पासवान, रीना राज, धर्मशीला देवी, कुनाल पासवान, बिपिन बिहारी और सौरभ मिश्रा मौजूद रहे।

बैठक में चुनावी रणनीति, कार्यकर्ताओं की भूमिका और संगठन को मजबूती देने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *