लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर, वस्त्र वितरण और भोजन का आयोजन

नालंदा (शंकर कुमार सिन्हा): लायंस क्लब ऑफ नालंदा के सौजन्य से स्वर्गीय ताराचंद महतो स्मृति दिवस के अवसर पर 11 दिसंबर को संगत पर, आशा नगर मोहल्ला में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर, वस्त्र एवं कंबल वितरण के साथ-साथ 500 लोगों को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. सुनील कुमार, लायंस क्लब की पूर्व जिला पाल नम्रता सिंह, और बिहार शरीफ महानगर की पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉ. संध्या सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथियों के विचार
विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ नालंदा सामाजिक और मानवता से जुड़े कार्यों के लिए जाना जाता है। क्लब वंचित और जरूरतमंद लोगों की सहायता में हमेशा अग्रणी रहता है। उन्होंने क्लब के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पूर्व जिला पाल नम्रता सिंह ने कहा कि लायंस क्लब पिछले 100 वर्षों से देश और दुनिया में सामाजिक कार्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने क्लब के अध्यक्ष रवि शंकर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों को साहसिक और सराहनीय बताया।
डॉ. संध्या सिन्हा ने निशुल्क चिकित्सा सेवाओं के लिए क्लब के चिकित्सकों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और सेवा प्रदाता
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मुकेश कुमार मेहता और डॉ. सुबीर कुमार ने की। स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. अभिषेक भूषण, डॉ. विरमानी कुमार, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. सुमित राज, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुष्मिता मित्रा, और डॉ. राजीव कुमार रंजन शामिल थे। मेदांता पैथोलॉजी की टीम ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
अन्य योगदानकर्ता और उपस्थित सदस्य
कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, रवि बरनवाल, विवेक कुमार, रवि कुमार, सीए सुभाष कुमार, राहुल कांत, रंगेश कुमार शर्मा, राजकमल कुमार, बंटी कुमार, प्रहलाद कुमार, सुशील कुमार, अजय कुमार निराला, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, सुमन सागर, मोहम्मद कजाफी, पूर्व मेयर सुधीर कुमार, और सामाजिक कार्यकर्ता बलराम रजक एवं धर्म कुमार मेहता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवा और मानवता की सेवा के उद्देश्य से किया गया, जिसकी हर ओर प्रशंसा हो रही है।
