लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
IMG-20250311-WA0033

बिहारशरीफ: शहर के कुशवाहा चौक, 17 नंबर मोड़, सोहसराय के पास लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निःशुल्क शुगर (डायबिटीज), बीपी एवं अन्य स्वास्थ्य जांच की गई।

शिविर में डॉ. वीरमणि कुमार (मगध हेल्थ केयर), डॉ. राजीव कुमार (सागर हॉस्पिटल) और डॉ. सुबीर कुमार ने कुल 250 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की।

1000548819

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रवि शंकर कुमार गुप्ता ने कहा,
“हमारा उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। हमें उम्मीद है कि यह शिविर लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद करेगा, क्योंकि समाज सेवा ही लायंस क्लब की पहचान है।”

शिविर में डॉ. वीरमणि कुमार, डॉ. सुबीर कुमार और डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि,
“यह शिविर लोगों को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करने और उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराने का एक बेहतरीन प्रयास है। हम लायंस क्लब ऑफ नालंदा की मेडिकल टीम को इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हैं।”

1000548818

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रवि शंकर कुमार गुप्ता, सचिव प्रमोद कुमार, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉ. वीरमणि कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, राजकमल मेहता, राज रोशन, प्रहलाद कुमार, विवेक कुमार, मुकेश कुमार मेहता, धर्मवीर कुमार मेहता, अजय कुमार निराला, प्रदीप कुमार, राहुल कांत, दिवाकर सिंह सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे और अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

इस सफल आयोजन के लिए लायंस क्लब ऑफ नालंदा की पूरी टीम बधाई की पात्र है।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *