लायंस क्लब ऑफ नालंदा ने मनाया संस्थापक लायन मेल्विन जॉन्स का जन्मदिन, जरूरतमंदों में बांटा संक्रांति का प्रसाद

0
lions

बिहार शरीफ: लायंस क्लब ऑफ नालंदा ने अपने संस्थापक लायन मेल्विन जॉन्स का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस खास अवसर पर बिहार शरीफ के स्लम एरिया में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच मकर संक्रांति और लोहड़ी के पर्व को ध्यान में रखते हुए चूड़ा, गुड़, तिलकुट और दही का वितरण किया गया। क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल समाजसेवा का एक उदाहरण था, बल्कि मेल्विन जॉन्स के महान उद्देश्यों और समाजसेवा के प्रति उनकी सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास भी था।

li

संस्थापक की सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास

कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष रवि शंकर कुमार गुप्ता ने कहा कि लायन मेल्विन जॉन्स साहब हमेशा समाज के वंचित और गरीब तबके के उत्थान और खुशियों के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सोच को अपनाते हुए अगर सभी लोग समाज और वंचित लोगों की मदद के लिए कदम उठाएं, तो देश और समाज का तेजी से विकास हो सकता है। यह कार्यक्रम उसी भावना के साथ आयोजित किया गया था।

सदस्यों का योगदान

इस परियोजना में क्लब के कई प्रमुख सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। उपाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार, जोन चेयरपर्सन रविकिशोर बरनवाल, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन दिवाकर सिंह, विवेक कुमार बरनवाल, मुकेश कुमार मेहता, धर्मवीर मेहता, प्रदीप कुमार, राज रोशन, शिव शंकर कुमार, रंगेश कुमार शर्मा, प्रहलाद कुमार, राजीव कुमार सिंह सहित कई अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

lions1

समाजसेवा और प्रतिबद्धता

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटीं। क्लब के सदस्यों ने कहा कि मेल्विन जॉन्स का जन्मदिन मनाने का यह तरीका न केवल उनके प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज के वंचित तबके की मदद के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।

जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान

इस कार्यक्रम के माध्यम से स्लम एरिया के सैकड़ों गरीब परिवारों को सहायता पहुंचाई गई। मकर संक्रांति के अवसर पर उन्हें चूड़ा, गुड़, तिलकुट और दही उपलब्ध कराना न केवल उनकी जरूरतों को पूरा करना था, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान लाना भी मुख्य उद्देश्य था।

भविष्य में और प्रयासों का संकल्प

क्लब ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाजसेवा की अपनी परंपरा को और मजबूत करने का संदेश दिया। सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने और वंचित तबके की मदद करने का संकल्प लिया।

लायंस क्लब ऑफ नालंदा का यह प्रयास समाज के जरूरतमंद तबके को सहायता प्रदान करने और मेल्विन जॉन्स की सोच को जीवित रखने का एक प्रेरणादायक कदम है।

bal bharti page 0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *