लालू यादव ने दिया नीतीश को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर, तेजस्वी बोले- दरवाजे बंद हैं

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में फिर से शामिल होने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि, “नीतीश के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। अगर वह वापस आते हैं, तो हम उन्हें माफ कर देंगे। वह बार-बार साथ छोड़कर जाते हैं, लेकिन हम फिर भी साथ काम करने के लिए तैयार हैं।”
लालू ने यह बयान एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान दिया। हालांकि, उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह बयान मीडिया के सवालों से बचने के लिए दिया गया था। तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि, “नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे अब बंद हैं।”
तेजस्वी का नीतीश पर तंज
नए साल के मौके पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं और दावा किया कि 2024 में नीतीश कुमार की सरकार का आखिरी साल होगा। उन्होंने कहा, “इस साल बिहार में नई सरकार बनेगी। हमारी सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए काम करेगी।” तेजस्वी ने यह भी कहा, “हमने नए साल पर संकल्प लिया है कि इस बार बेरोजगारी और पलायन को बिहार से खत्म करेंगे।”

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर खेत में 20 साल से एक ही ब्रांड का बीज बोते रहेंगे, तो फसल बर्बाद हो जाएगी। अब वक्त है कि बिहार में नया बीज लगाया जाए।”
लालू के बयान पर भाजपा का पलटवार
लालू यादव के इस बयान पर भा.ज.पा. नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भा.ज.पा. प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, “घोटाला सम्राट लालू यादव, आप नीतीश को क्या माफ करेंगे? उनके भ्रष्ट शासन का रिकॉर्ड सबको याद है।” वहीं, मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “लालू परिवार सिर्फ सपने देखता रहता है।”
भा.ज.पा. विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा, “2025 में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। लालू परिवार के सपने पूरे नहीं होंगे।”
भाई वीरेंद्र के बयान से शुरू हुई सियासी बहस
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कुछ दिन पहले कहा था कि, “राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे।”
उनके इस बयान पर भी भा.ज.पा. ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भा.ज.पा. नेता दिलीप जायसवाल ने कहा, “आरजेडी सत्ता के लिए बेचैन हो गई है और पागलपन भरे बयान दे रही है।” वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जंगलराज वाले लोगों को बिहार में दोबारा मौका नहीं मिलेगा।”
लालू यादव का बयान ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है। जहां लालू ने नीतीश को वापस आने का प्रस्ताव दिया, वहीं तेजस्वी यादव ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया। दूसरी ओर, भाजपा ने लालू और राजद पर तीखे हमले करते हुए साफ कर दिया कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का सपना नहीं साकार होगा।
