खुदागंज पुलिस ने लोडेड कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

0
Screenshot_20241210_105839_WhatsApp

दिनांक 08/12/2024 को शाम 6:35 बजे खुदागंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि खुदागंज बाजार में सफेद कमीज पहने एक व्यक्ति काले रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और गश्ती दल व डायल-112 की मदद से उसे घेरने की योजना बनाई।

सूचना के अनुसार, आरोपी कृष्णबल्लभ कुमार के घर के बाहर कट्टा लहराकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अजीत कुमार (पिता- अमरेंद्र प्रसाद, ग्राम- पछियारी विगहा, थाना- हुलासगंज, जिला- जहानाबाद) को गिरफ्तार कर लिया।

1000389257 3

बरामदगी:

  1. एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा
  2. दो जिंदा कारतूस
  3. सैमसंग का काला मोबाइल (टूटी स्क्रीन)

शराब और आपराधिक इतिहास:
जांच में आरोपी के शराब पीने की पुष्टि हुई। उसका आपराधिक इतिहास भी है, और वह खुदागंज थाना कांड संख्या 103/19 में पहले से आरोपित है।

आरोपी के खिलाफ खुदागंज थाना कांड संख्या 154/24 के तहत आर्म्स एक्ट और बिहार मद्य निषेध अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *