पुरैनी पंचायत से कौशल कुमार बने पैक्स अध्यक्ष, 124 मतों से दर्ज की जीत

मुन्ना गिरियक : गिरियक प्रखंड मुख्यालय स्थित आदमपुर हाई स्कूल में देर रात लगभग 8:30 बजे शांतिपूर्ण माहौल में पुरैनी पंचायत पैक्स अध्यक्ष चुनाव की मतगणना संपन्न हुई। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।
इस चुनाव में पुरैनी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे — कौशल कुमार, अरविंद प्रसाद यादव और वीरेंद्र यादव उर्फ वीरू यादव। मतगणना के बाद परिणाम घोषित हुआ, जिसमें कौशल कुमार ने 124 मत प्राप्त कर विजयी हुए। उनकी इस जीत ने पंचायत की जनता में उत्साह का संचार किया।
जनता के प्रति आभार
विजयी होने के बाद कौशल कुमार ने अपने समर्थकों और पंचायत की जनता का दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “आपने जिस विश्वास और समर्थन के साथ मुझे इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसके लिए आभार प्रकट करता हूं। मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ आपके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।”
किसानों की सहायता पर रहेगा फोकस
कौशल कुमार ने आगे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य पंचायत में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना और किसानों की हर संभव मदद करना होगा। “हमारा प्रयास होगा कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज और अनुदान की सुविधाएं समय पर मिलें, ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके।”
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चुनाव
चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन की चौकस निगरानी से मतदान और मतगणना दोनों ही बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। मतगणना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस शांतिपूर्ण प्रक्रिया की सराहना की।
कौशल कुमार की यह जीत पंचायत के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने की उम्मीद जगाती है। उनके समर्थकों में इस जीत को लेकर उत्साह देखा गया, जिन्होंने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया।
