जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, वियावानी में भव्य एल्यूमिनी मीट का आयोजन

नालंदा जिले के वियावानी स्थित जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में भव्य एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार और विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर एल्यूमिनी मीट, फ्रेशर पार्टी और एनुअल फंक्शन का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिससे छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिली।
इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं और विगत परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्थान के संरक्षक श्री श्रवण कुमार ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के दौरान विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव ने कहा कि जेपी ग्रुप छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, जो सराहनीय है। मंत्री श्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जेपी ग्रुप के अंतर्गत संचालित सभी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। पुराने छात्रों का यह सम्मान समारोह अत्यंत प्रशंसनीय है, क्योंकि यहां से पास होकर छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं।
इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की।
