नूरसराय में जदयू ने दी बड़ी जिम्मेदारी: प्रशांत कुमार बने युवा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष, बोले–नीतीश जी के हाथों को करेंगे और मजबूत

रजनीश किरण, नूरसराय (नालंदा) : नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक में पार्टी के युवा चेहरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसी क्रम में पार्टी नेतृत्व ने प्रशांत कुमार को जदयू युवा प्रकोष्ठ प्रखंड नूरसराय का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया। घोषणा होते ही उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तालियों और नारों के साथ उनका स्वागत किया।
मनोनयन के बाद भावुक होते हुए प्रशांत कुमार ने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व का क्षण है। पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊँगा। उन्होंने कहा कि जदयू संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और युवाओं को जोड़ने का काम वे पूरी मेहनत और लगन से करेंगे।
प्रशांत कुमार ने कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में हम अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत करेंगे। जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे। हमारा संकल्प है कि 2025 में एक बार फिर नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बने।
उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, जीविका समूह की दीदियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं।
उन्होंने कहा, “2005 से पहले का बिहार और आज का बिहार देख लीजिए। पहले बेटियों को पढ़ाई के लिए भी कोई प्रोत्साहन नहीं मिलता था। लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से लड़कियां साइकिल से स्कूल जा रही हैं और बड़े-बड़े पदों पर काम कर रही हैं। यह बदलाव नीतीश कुमार की ऐतिहासिक देन है।”
प्रशांत ने आगे कहा कि सरकार ने बेटियों को 35% आरक्षण देकर शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। खेल को बढ़ावा देते हुए “मेडल लाओ–नौकरी पाओ” जैसी योजनाएं लागू की गईं, जिससे युवा प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
मनोनयन की घोषणा के समय मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रशांत कुमार को बधाई दी। सभी ने कहा कि उनके नेतृत्व में नूरसराय में जदयू और अधिक मजबूत होगी।
कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हुए प्रशांत कुमार ने भरोसा जताया कि वे पार्टी की नीतियों और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाएंगे। उनका कहना था कि नीतीश कुमार की सोच और योजनाओं के बल बूते बिहार लगातार प्रगति कर रहा है और आने वाला विधानसभा चुनाव फिर से इस बात का गवाह बनेगा।