किड्ज़ केयर कॉन्वेंट में ‘जश्न-ए-आज़ादी’ की रही धूमभारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाना युवाओं का परम कर्तव्य : निदेशक

0
IMG-20250815-WA0189

बिहार शरीफ (नालंदा) : स्थानीय हाजीपुर मोहल्ला स्थित किड्ज़ केयर कॉन्वेंट में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के उमंग-जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों से सजाया गया था। विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक देशभक्ति की भावना से सराबोर होकर कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। अपने संबोधन में निदेशक ने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए बच्चों को ईमानदारी, अनुशासन और देश सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा— “भारत आज एक विकासशील देश है, इसे विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है और यह हम सभी का परम कर्तव्य है।”

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां रहीं। छोटे-छोटे बच्चों ने भारत माता, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुभाष चंद्र बोस और भारतीय सैनिक का रूप धारण कर मंच पर जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की महत्ता और वीर सेनानियों की शौर्यगाथा को भी सजीव कर दिया।

देशभक्ति गीत, भाषण और नाट्य मंचन ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया और वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

विद्यालय की प्राचार्या नूतन कुमारी ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देना चाहिए और स्वतंत्रता दिवस का वास्तविक संदेश यही है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय मिठाई जलेबी के वितरण के साथ हुआ, जिसने सभी के चेहरों पर मिठास और खुशी भर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!