विंडीडीह दलित टोला में जन सूराज पार्टी की सभा, 11 अप्रैल को अंबेडकर जयंती समारोह को सफल बनाने पर चर्चा

0
IMG-20250309-WA0071

नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड स्थित विंडीडीह दलित टोला में जन सूराज पार्टी की एक सभा आयोजित की गई। इस सभा का मुख्य उद्देश्य आगामी 11 अप्रैल को गांधी मैदान में होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह को सफल बनाना और पार्टी के विस्तार पर चर्चा करना था। सभा की अध्यक्षता जन सूराज के नेता बिंदी यादव ने की।

ग्रामवासियों की समस्याओं पर उठी आवाज

मौके पर मौजूद जन सूराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान (अधिवक्ता) ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद विंडीडीह दलित टोला की स्थिति दयनीय बनी हुई है। यहां की नाली, गली और सड़कें बदहाल हैं, लेकिन सरकार और स्थानीय विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने कई बार आवेदन देकर इन समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया, फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ।

1000545579

डॉ. पासवान ने आरोप लगाया कि गरीब मजदूरों को लगातार ठगा जा रहा है, और दलितों, पिछड़ों एवं शोषित परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने सभी गरीब मजदूरों को आश्वासन दिया कि अगर जन सूराज पार्टी की सरकार बनती है, तो इन सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

सभा में उपस्थित लोग

इस सभा में सुरेंद्र पासवान, श्याम बिहारी पासवान, राजेंद्र चौधरी, सुजीत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। सभा में लोगों ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए जन सूराज पार्टी का समर्थन करने की बात कही।

1000440444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *