विशाखापत्तनम से राजगीर पहुंची भारतीय नौसेना की बाइक रैली: नालंदा विश्वविद्यालय में ‘मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव’ कार्यक्रम का आयोजन

विशाखापत्तनम से अयोध्या तक जाने वाली भारतीय नौसेना की 13 दिवसीय बाइक रैली “डेयर-2” मंगलवार को राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय पहुंची। इस दौरान रैली में शामिल सदस्य नालंदा विश्वविद्यालय कैंपस में ‘मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव’ सह ‘इंटरेक्शन विद स्टूडेंट्स’ कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आर. पी. सिंह परिहार, कमांडर अरविंद कृष्णन, लेफ्टिनेंट विशाल प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट मोहित कुमार सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। इस जागरूकता अभियान में भारतीय नौसेना में करियर बनाने के अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

बाइक रैली में 15 भारतीय नौसेना के सवार पल्सर एनएस 400 जेड मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 1649 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। यह रैली विशाखापत्तनम से शुरू होकर आईएनएस चिल्का, भुवनेश्वर, जमशेदपुर, रांची, राजगीर, वाराणसी होते हुए 26 जनवरी 2025 को अयोध्या में डोगरा रेजिमेंट के पास समाप्त होगी। यह रैली 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकता को मजबूत करने और सशस्त्र बलों की ‘साहसी’ भावना को प्रदर्शित करने का प्रयास है।
इससे पहले, इस रैली को वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, एवीएसएम, एनएम, चीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी नौसेना कमान ने विशाखापत्तनम में पूर्वी बेड़े के मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य सशस्त्र बलों को स्थानीय समुदायों से जोड़ना है, ताकि भारतीय नौसेना के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और युवाओं को अपने देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग अध्यक्ष सुमित नारंग ने कहा, “हम भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी कर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व आईएनएस रणविजय जैसे प्रमुख विध्वंसक जहाजों द्वारा किया जाता है, और ‘डेयर-2’ रैली में भाग लेकर हम भारतीय नौसेना के साहस को सलाम करते हैं।”
पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने इस पहल को समय की आवश्यकता बताया और कहा, “यह रैली भारतीय युवाओं में सशस्त्र बलों के प्रति उत्साह जगाने का एक प्रयास है। हम बजाज ऑटो लिमिटेड के साथ मिलकर देशभक्ति और एकता के संदेश को फैलाने के लिए रोमांचित हैं।”
