पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर में वार्षिक परीक्षा सत्र (2024-25) का शुभारंभ

पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर, राजगीर में आज से वार्षिक परीक्षा सत्र (2024-25) का शुभारंभ हुआ। परीक्षा केवल अंकों का मापन नहीं होती, बल्कि यह विद्यार्थियों के ज्ञान, अनुशासन और आत्मविश्वास की कसौटी भी होती है। यह पूरे वर्ष की मेहनत को दर्शाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 3H – “हेड, हार्ट और हैंड” का उल्लेख किया, जो सफलता के तीन प्रमुख स्तंभों को दर्शाता है— सही सोच (Head), समर्पण (Heart) और कर्मठता (Hand)। उन्होंने छात्रों को परिश्रम, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने का संदेश दिया।
परीक्षा प्रभारी पवन अभय पोद्दार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हेतु शुभकामनाएँ दीं। परीक्षा के शुभारंभ पर कक्षा 7 के छात्र प्रतीक राज (पिता – प्रवेश कुमार) ने प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा को उनके स्वयं द्वारा निर्मित चित्र समर्पित किया। इसके साथ ही, परीक्षा से पूर्व आनंद कुमार सिन्हा भैया एवं अन्य विद्यार्थियों को सफल होने की शुभकामनाएँ दी गईं।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2025 के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2025 के अवसर पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार द्वारा “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र (NCSM), पटना के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक एवं नवाचार विषयों पर चर्चा की गई।
विद्यालय के पूर्व छात्र AVN राज्य का सम्मान
दिनांक 3 मार्च को विद्यालय के पूर्व छात्र AVN राज्य ने विद्यालय का भ्रमण किया और प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा को “मेडिसिनल प्लांट” तथा विज्ञान से संबंधित एक विमोचित पुस्तक भेंट की। उन्होंने औषधीय पौधों (Medicinal Plants) और नवाचार विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी आचार्यों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र उपाध्याय एवं प्रभारी मनोरंजन कुमार भी उपस्थित रहे, जिनके योगदान की सराहना की गई। इस विशेष आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट को प्रेस विज्ञप्ति के रूप में जारी किया गया है।
