46वें इंस्टॉलेशन समारोह में रो० दिनेश केसरिया बने अध्यक्ष, रो० मनीष चन्द्र बने सचिव

0
20250819_205345

बिहारशरीफ (नालंदा) : रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ का 46वां इंस्टॉलेशन समारोह मंगलवार को ऐरावत पैलेस, सोहसराय में धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर रो० दिनेश केसरिया को अध्यक्ष और रो० मनीष चन्द्र को सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया।

कार्यक्रम में रोटरी अंतरराष्ट्रीय जिला 3250 के तत्कालीन मंडलाध्यक्ष रो० विपिन चचान और आगत सत्र की मंडलाध्यक्ष रो० अनु नारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विपिन चचान ने कहा कि रोटरी बिहारशरीफ शहर का पुराना क्लब है, जिसने पाँच दशकों से सेवा और मित्रता की मिसाल कायम की है। वहीं अनु नारंग ने कहा कि क्लब के सदस्य पूरी निष्ठा से समाज सेवा को ही मानव सेवा मानते हैं।

1000850049 edited scaled

विगत अध्यक्ष संजीव कुमार बब्लू ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों के लिए रोटेरियन का आभार जताया। नव निर्वाचित अध्यक्ष रो० दिनेश केसरिया ने स्वास्थ्य शिविर और सेटेलाइट क्लब की स्थापना पर जोर देने की बात कही, जबकि सचिव रो० मनीष चन्द्र ने वृक्षारोपण, साइकिल वितरण और “नेफी की दीवार” जैसे सामाजिक कार्यक्रमों पर विशेष फोकस की घोषणा की।

1000850158

इस मौके पर दस नए प्रबुद्ध लोगों को क्लब में शामिल किया गया, जिससे रोटरी बिहारशरीफ की सदस्य संख्या बढ़कर 38 हो गई। कार्यक्रम का संचालन रो० रंजीत कुमार सिन्हा ने किया और प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० भरत कश्यप ने शेरो-शायरी के अंदाज में धन्यवाद ज्ञापित किया।

1000850041

समारोह में चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, पूर्व महापौर दिनेश कुमार, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव डॉ. बिपिन कुमार सिन्हा, रो० राकेश कुमार मुकेश, कोषाध्यक्ष रो० राजकुमार प्रसाद, रो० डॉ. मनोज कुमार, रो० डॉ. रंजना, रो० डॉ. शुभम आनंद, रो० डॉ. सुजीत कुमार, रो० डॉ. अमरेन्द्र कुमार, रो० डॉ. जोसेफ टी.टी, रो० शिव कुमार, प्रो० रोहित कुमार और रो० डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिन्हा समेत जिले और डिस्ट्रीक्ट 3250 के कई रोटेरियन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!