ससुरालवालों ने विवाहिता की पीट-पीटकर की हत्या, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

दीपनगर (नालंदा) : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगाबीघा गांव से एक विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
मृतका की पहचान सुषमा कुमारी, पिता पारस महतो, निवासी हसनी, थाना चंडी के रूप में हुई है। सुषमा की शादी 2 दिसंबर 2022 को गंगाबीघा निवासी श्याम महतो के पुत्र गोविंदा कुमार के साथ हुई थी।
परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही सुषमा के साथ ससुराल में मारपीट और प्रताड़ना की घटनाएं होती रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मृतका के मायके पक्ष को दी गई। सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचा और दीपनगर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का केस दर्ज कराने की बात कही है।