रहुई के हुसैनपुर में बच्चों के झगड़े को सुलझाने पहुंचे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

0
Screenshot_20250804_210053_WhatsApp

रहुई (नालंदा) – रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में बच्चों के आपसी झगड़े को सुलझाने पहुंचे एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के मशियाडीह गांव निवासी स्व. प्यारे पासवान के पुत्र अजय पासवान के रूप में की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी विवाद को शांत कराने के उद्देश्य से अजय पासवान मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान झगड़े में शामिल एक पक्ष के लोगों ने अचानक राइफल से फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें अजय पासवान के जबड़े में गोली लग गई। वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अजय को बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि झगड़ा किन पक्षों के बीच था और गोली किसने चलाई। पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!