राजगीर चेतनालय (चिराग विद्यालय) में रोटरी क्लब तथागत का महत्वपूर्ण योगदान

0
IMG-20241214-WA0156

राजगीर चेतनालय (चिराग विद्यालय) में रोटरी क्लब तथागत के द्वारा मांझी समाज की बच्चियों के लिए एक विशेष पहल की गई। विद्यालय में पढ़ रही कुल 214 बच्चियों को नाश्ता कराया गया और उनके आराम के लिए 70 बेड उपलब्ध कराए गए।

चिराग विद्यालय में इन बच्चियों को मुफ्त शिक्षा और आवास की सुविधा दी जाती है। ये बच्चियां समाज के पिछड़े वर्ग के अंदरूनी गांवों से लाई जाती हैं, जहां उनके माता-पिता के पास बच्चों को शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होते।

1000402169
1000401792

रोटरी क्लब तथागत इन बच्चियों के पालन-पोषण और विकास में निरंतर सहायता करता रहा है। आज का यह योगदान उनके लिए बेहद जरूरी था। इन बच्चियों की देखभाल सिस्टर्स ऑफ नाज़रेथ के सहयोग से सिस्टर रोज़ द्वारा की जाती है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. जोसेफ टी.टी., कोषाध्यक्ष रोटेरियन हर्षित जैन और आगामी अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर महतो उपस्थित रहे। यह पहल इन बच्चियों के बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

1000399605 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *