अतिपिछड़ों और दलितों के अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं : अरमान देव

लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम चेरो, सरमेरा, शेखड़ा और बड़ी घड़ियारी में गणमान्य लोगों से मुलाकात की और पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया।
उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशासन के नाम पर गरीब, अतिपिछड़ा, दलित और वंचित समाज के लोगों पर अत्याचार, लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएँ हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग विकास की बात कर रहे हैं, वे पिछले 20 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन गरीबों की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

उन्होंने सरमेरा और शेखड़ा गांव की जर्जर सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी वहां के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जो यह साबित करता है कि गरीबों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब अतिपिछड़ा और दलित समाज ने ठान लिया है कि जो उनके हित में काम करेगा, वे उसी का समर्थन करेंगे।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, सत्येंद्र चंद्रवंशी, सुदामा महतो, डॉ. विनोद कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
