पैसे के विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

नालंदा जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में पैसों के विवाद को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 28 वर्षीय पिंकी देवी के रूप में हुई है, जो मिल्कीपर गांव के रहने वाले राजकिशोर प्रसाद की पत्नी थीं।
4 साल पहले उधार लिए थे 5 लाख रुपए
मृतका के पिता राजनंदन प्रसाद के अनुसार, राजकिशोर प्रसाद ने चार साल पहले जमीन खरीदने के लिए उनसे 5 लाख रुपए उधार लिए थे। उसने वादा किया था कि छोटी बेटी की शादी के समय वह यह रकम लौटा देगा, लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद वह पैसे नहीं लौटा रहा था।
पत्नी ने पैसे लौटाने की बात कही तो मारी गोली
मंगलवार की रात पिंकी देवी ने अपने पति राजकिशोर से कहा कि पापा को पैसे लौटा दीजिए, छोटी बहन की शादी होनी है और उन्हें पैसों की जरूरत है। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में राजकिशोर ने अपनी पत्नी को गोली मार दी।
गोली पिंकी देवी के पेट में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में हड़कंप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद बुधवार सुबह राजकिशोर के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
शादी के 11 साल बाद हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि पिंकी देवी और राजकिशोर प्रसाद की शादी 2013 में हुई थी। इस दंपति के बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस जांच में जुटी, मामला दर्ज
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मृतका के पिता राजनंदन प्रसाद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।