हिलसा के योगीपुर बाजार में कपड़ा दुकान में भीषण आग, 10 लाख की संपत्ति जलकर राख

0
Screenshot_20250102_174454_WhatsApp

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। योगीपुर बाजार में स्थित एक कपड़ा दुकान में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिलसा प्रखंड के आशाढी गांव निवासी प्रमोद कुमार योगीपुर बाजार में “शुभम कपड़ा दुकान” के नाम से दुकान चलाते थे। रोज की तरह बुधवार शाम को प्रमोद कुमार ने दुकान बंद की और अपने घर चले गए। देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और दुकानदार को इसकी सूचना दी।

1000431407

सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घटना के कारण को लेकर प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

इस घटना से प्रमोद कुमार और उनका परिवार सदमे में है। दुकान में आग लगने से उनका बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद बाजार में भी सनसनी फैल गई और आसपास के दुकानदार भी चिंतित नजर आए।

प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

bal bharti page 0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *