होटल मयूर पैलेस को सील किए जाने पर होटल एंड मैरिज हॉल संघ ने जताया विरोध

बिहार शरीफ (नालंदा) : होटल मयूर पैलेस को सील किए जाने के विरोध में होटल एंड मैरिज हॉल संघ का एक शिष्टमंडल नालंदा के आरक्षी अधीक्षक से मिला। शिष्टमंडल ने इस कार्रवाई को गैरकानूनी करार देते हुए सील किए गए होटल को अविलंब खोलने की मांग की।
शिष्टमंडल का कहना था कि आयोजन के दौरान आयोजक के कमरे से मात्र डेढ़ लीटर शराब बरामद होने के आधार पर होटल को सील करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से लगन के मौसम में बुकिंग कर चुके परिवारों और होटल मालिकों के बीच असमंजस और डर का माहौल बन गया है। शिष्टमंडल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर सरकार स्व-रोजगार को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पहले से चल रहे रोजगार को बाधित करने पर आमादा है।

शिष्टमंडल ने आग्रह किया कि इस मामले का व्यवहारिक और कानूनी दृष्टिकोण से समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि जब तक नियमों में संशोधन नहीं होता, तब तक सभी पुलिस और उत्पाद अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश दिए जाएं।
संघ ने यह भी घोषणा की कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और होटल उद्योग एवं रोजगार से जुड़े हितों पर आ रही समस्याओं को उनके समक्ष उठाएंगे।

इस मौके पे मनीष यादव (सचिव), पंकज सिंह (अध्यक्ष), एडवोकेट साकेत पांडे (विधि सलाहकार), ऋषभ राज (संयुक्त सचिव), चंदन कुशवाहा, शिवकुमार यादव, और संजय कुमार उपस्थित रहे।
संघ ने कहा कि यह कदम न केवल होटल उद्योग को प्रभावित करता है, बल्कि स्थानीय रोजगार और इससे जुड़े परिवारों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
