गृह विभाग ने जारी की तबादला सूची, पुलिस महकमे में हलचल तेज

नालंदा : गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने गुरुवार को वरीय पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की। इस सूची के अनुसार कई जिलों में डीएसपी स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
हिलसा डीएसपी-1 सुमित कुमार को बिहार पुलिस अकादमी में वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। उनकी जगह आईपीएस अधिकारी शैलजा को हिलसा डीएसपी-1 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण को जहानाबाद जिले का साइबर डीएसपी बनाया गया है। उनके स्थान पर ऋषिराज की तैनाती की गई है।
इसके अलावा, साइबर डीएसपी ज्योति शंकर को पूर्णिया का सदर एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को साइबर डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।
तबादले की इस सूची के तहत संबंधित अधिकारियों को शीघ्र योगदान करने का निर्देश दिया गया है।