लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी द्वारा एकंगरसराय में होली मिलन समारोह आयोजित

नालंदा : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के बैनर तले एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत ग्राम महम्मदपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का आयोजन विरमनी राउत (जिला सचिव, नालंदा) ने किया, जिसकी अध्यक्षता सीताराम सिंह चंद्रवंशी (प्रदेश महासचिव) ने की। समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक थे।
इस अवसर पर सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह भाईचारा, सद्भाव, संवेदना और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा, दलित, शोषित, वंचित और अल्पसंख्यक समुदायों को भावनात्मक रूप से एकजुट होना चाहिए। समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि आज तक हमारी ताकत को लोग समझ नहीं पाए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी लालच या मोह-माया के जाल में न फंसें और अपनी शक्ति को पहचानें।

इसके बाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करने और समाज में भेदभाव को खत्म करने का संदेश देता है। उन्होंने इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सीताराम सिंह चंद्रवंशी को समर्थन देने की अपील की और कहा कि अगर वे जीतते हैं, तो जनता की आवाज को सदन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में ही बच्चों के लिए रोज़गार की व्यवस्था कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर वीरमणि मंडल (प्रदेश उपाध्यक्ष), अमोद कुमार, अर्जुन प्रसाद, नवीन कुमार और विरमनी राउत ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में अनिल कुमार चंद्रवंशी (प्रखंड अध्यक्ष, एकंगरसराय), मुंद्रिका प्रसाद, अजय कुमार प्रसाद, देवेंद्र धानुक, अजीत यादव, सुनील रविदास, दिनेश प्रसाद बिंद, सुखदेव रविदास और रामेश्वर बिंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
