कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग

बिहारशरीफ: कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन एलीट गार्डन रेस्टोरेंट, बिहारशरीफ के सभागार में किया गया। इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार अकेला ने शहरवासियों से परस्पर प्रेम, सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ जाति-धर्म से ऊपर उठकर होली मनाने का अनुरोध किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे लोग
कार्यक्रम में बाहर से आए फनकारों द्वारा गाए गए गीतों पर उपस्थित लोग झूम उठे। इस दौरान संगठन के महासचिव जवाहर लाल गांधी एवं दीपक जी के जोशीले संबोधन ने भी माहौल को उल्लासमय बना दिया।

सदस्यों ने किया भेदभाव मिटाने का आह्वान
संगठन के सदस्य रंजीत कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए सभी से भेदभाव मिटाकर मिलजुलकर होली खेलने की अपील की। कार्यक्रम के सफल संचालन में परियोजना निदेशक राजकुमार प्रसाद का विशेष योगदान रहा।
उद्योगपतियों और व्यवसायियों की रही खास मौजूदगी
समारोह में शहर के जाने-माने व्यवसायी एवं उद्योगपति शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से श्री सुशील कुमार, पंकज सिंह, नीलेश कुमार, शिवकुमार गुप्ता, रंजय सिंह, विपिन कुमार सिन्हा, रणवीर कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, चंदन मेहता, शिवनंदन प्रसाद, सुरेश प्रसाद, सुनील कुमार, विशाल आनंद, बबलू कुमार, विनय कुमार झंकार, कुणाल वर्मा, संजोग कुमार, संजीत गुप्ता, विकास गुप्ता, विवेक सागर, मुकेश मोदी आदि उपस्थित रहे।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन रंजीत कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस आयोजन ने सामाजिक समरसता और एकता का संदेश दिया, जिससे सभी उपस्थितजन उत्साहित नजर आए।
