इंस्पायर इंटरनेशनल स्कूल में होली महोत्सव का आयोजन

बिहार शरीफ (नालंदा) : इंस्पायर इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती और जदयू के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक जयकांत कुमार और प्राचार्या सुनीता कुमारी ने मुख्य अतिथियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। इसके साथ ही, छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि होली रंगों और मिलन का त्योहार है, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोग भेदभाव भूलकर आपसी भाईचारे के साथ अबीर-गुलाल लगाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। वहीं, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती ने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। होली आपसी प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला त्योहार है, जिसे सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर मनाते हैं।
स्कूल के निदेशक जयकांत कुमार ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक और वैज्ञानिक कौशल का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती, स्कूल के निदेशक जयकांत कुमार, प्राचार्या सुनीता कुमारी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावकगण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
