रक्तदान को समर्पित ऐतिहासिक सम्मान समारोह 24 जनवरी को, नालंदा ब्लड ग्रुप करेगा 3000 रक्तवीरों का सम्मान

बिहार शरीफ: नालंदा ब्लड ग्रुप द्वारा 24 जनवरी को एक ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्तदान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 3000 से अधिक रक्तवीरों को सम्मानित किया जाएगा। यह नालंदा जिले का पहला ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें देशभर से रक्तवीर, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि, और शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के निस्वार्थ योगदान को समाज के सामने प्रस्तुत करना है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आयशा फातिमा शिरकत करेंगी। इसके अलावा, समाजसेवी, विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के प्रतिनिधि और चिकित्सक भी इस आयोजन की गरिमा बढ़ाएंगे।
पांच वर्षों की यात्रा पर विशेष आयोजन
नालंदा ब्लड ग्रुप अपने पांच वर्षों की यात्रा के उपलक्ष्य में इस विशेष समारोह का आयोजन कर रहा है। संस्था के अनुसार, इस दौरान रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के प्रयास किए जाएंगे।
स्थान और समय
यह ऐतिहासिक आयोजन 24 जनवरी को टाउन हॉल, कपूरी भवन (हॉस्पिटल मोड़ के पास) में किया जाएगा। आयोजकों ने सभी रक्तदान समर्थकों और समाजसेवियों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर रक्तदान के इस महत्वपूर्ण संदेश को आगे बढ़ाने की अपील की है।
