हिलसा : खाई में गिरी कार, युवक की दबकर दर्दनाक मौत

हिलसा (नालंदा) : हिलसा-चिकसौरा मार्ग पर लोहारवा बिगहा गांव के समीप गुरुवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान चमरबिगहा गांव निवासी पवन कुमार के 25 वर्षीय पुत्र प्रेम प्रकाश उर्फ सिट्टू के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार प्रेम प्रकाश हाल ही में अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी यात्रा से लौटे थे। बुधवार को वह घर वापस आया था।
गुरुवार की शाम वह घरेलू सामान खरीदने के लिए अपनी कार से हिलसा बाजार गया था। खरीदारी करने के बाद रात करीब 10 बजे वह अपने गांव चमरबिगहा लौट रहा था। तभी लोहारवा बिगहा गांव के पास कावा मोड़ के समीप उसकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
प्रेम प्रकाश हिलसा में एक बाइक शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।