हरनौत विधायक ने किया ‘क्षमा अदिति एग ट्रे एग्रो’ का उद्घाटन, युवाओं को स्वरोजगार अपनाने का दिया संदेश

0
IMG-20250727-WA0133

चंडी (नालंदा, प्रेम कुमार) : हरनौत के विधायक एवं बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री हरिनारायण सिंह ने चंडी प्रखंड के महेशपुर गांव में क्षमा अदिति एग ट्रे एग्रो नामक कंपनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नौकरी की तलाश में समय गंवाने के बजाय खुद उद्यमी बनें और दूसरों को भी रोजगार देने का प्रयास करें।

श्री सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को स्वरोजगार के अवसरों की ओर आकर्षित होना चाहिए और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि इस प्रकार के उद्योग की स्थापना से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि यह कंपनी अंडों की ट्रे बनाने वाली मशीन के माध्यम से उत्पादन करेगी, जिससे अब अंडा उत्पादकों को ट्रे के लिए अन्य शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

कार्यक्रम में मौजूद नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को औद्योगिक विकास की दिशा में अग्रसर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

कंपनी के संचालक अनीष रंजन उर्फ भोला ने बताया कि क्षेत्र में अंडा उत्पादन करने वालों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन एग ट्रे की आपूर्ति के लिए उन्हें अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब स्थानीय निर्माण से यह समस्या दूर होगी और लागत में भी कमी आएगी।

इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष पिंकी कुमारी, नीरपुर पंचायत के मुखिया अश्विनी कुमार वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!