व्हाइटो ड्राई क्लीनर्स की तीसरी ब्रांच का भव्य शुभारंभ, पूर्व विधायक पप्पू खान व अन्य गणमान्य अतिथियों ने की उद्घाटन

0
Screenshot_20250628_072839_Gallery

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला मुख्यालय स्थित कुमार सिनेमा कॉम्प्लेक्स में व्हाइटो ड्राई क्लीनर्स की तीसरी शाखा का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक पप्पू खान, मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती, जदयू नेता भवानी सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, एवं पूर्व नालंदा महिला कॉलेज प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर व्हाइटो ड्राई क्लीनर्स के संचालक एवं पूर्व डिप्टी मेयर शंकर प्रसाद ने बताया कि यह ब्रांच कंपनी की तीसरी शाखा है। यहां सूट, सलवार, लहंगा, साड़ी, कोट-पैंट, कंबल, जैकेट, जूते आदि की धुलाई व पॉलिश अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की जाती है। ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सेवा देने का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सभी कपड़ों की सफाई विशेषज्ञों की निगरानी में की जाएगी।

1000727147

शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक पप्पू खान ने संस्था को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “व्हाइटो ड्राई क्लीनर्स दिन दुगनी, रात चौगुनी तरक्की करे। यह व्यवसाय क्षेत्र के लोगों को अच्छी सेवा प्रदान करेगा।”

वहीं मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती ने भी संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह के व्यवसाय से लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुलभ होंगी।

उद्घाटन समारोह में दुकान के संचालक पूर्व डिप्टी मेयर शंकर प्रसाद, पूर्व विधायक पप्पू खान, मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार ताती, जदयू नेता भवानी सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, पूर्व नालंदा महिला कॉलेज प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, भाजपा नेता शैलेन्द्र गुप्ता, वार्ड पार्षद संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे सभी ने व्हाइटो ड्राई क्लीनर्स की उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने व्हाइटो ड्राई क्लीनर्स की नई शाखा के सफल संचालन की कामना करते हुए संचालक शंकर प्रसाद को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!