लंदन कॉन्वेंट स्कूल की नई शाखा का भव्य उद्घाटन

0
20250223_122547(0)

बिहारशरीफ (नालंदा ) : ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लोहगानी न्यू रहुई रोड पर लंदन कॉन्वेंट स्कूल की दूसरी शाखा का भव्य उद्घाटन किया। यह स्कूल आधुनिक शिक्षा प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

उद्घाटन समारोह की भव्यता

इस शुभ अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार और रवि ज्योति, मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार ताती, डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक, समाजसेवी ई. यासिर इमाम, डॉ. आयशा फातिमा, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, तनवीर आलम, आशीष कुमार, पप्पू खान, अजय पासवान, इमारत-ए-शरिया के काजी मंसूर साहब, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. साबरी अहसन, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. कहकशां तसनीम सहित शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यालय के इस पहल की सराहना की और इसे नालंदा जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

विद्यालय की विशेषताएं

स्कूल के सचिव ई. अली अहमद, प्रिंसिपल डॉ. हलीमा खान एवं प्राइम हेड गुफरान सर ने विद्यालय की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह ICSE बोर्ड से संबद्ध है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है। विद्यालय में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं—

  • एयर कंडीशंड क्लासरूम – विद्यार्थियों के लिए आरामदायक एवं अनुकूल वातावरण।
  • डिजिटल लर्निंग – आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा पद्धति।
  • स्पोकन इंग्लिश क्लास – छात्रों की संचार क्षमता को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण।
  • खेल एवं शारीरिक शिक्षा – विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल-कूद की विशेष व्यवस्था।
  • अनुशासित एवं सुरक्षित वातावरण – स्कूल में बच्चों की सुरक्षा और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल

उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह स्कूल नालंदा जिले में आधुनिक शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देगा और छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे इस स्कूल का अवलोकन करें और अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए इसे एक बेहतरीन विकल्प के रूप में अपनाएं।

विद्यालय प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि छात्रों की शिक्षा, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास को सर्वोपरि रखते हुए इस स्कूल को श्रेष्ठतम संस्थान बनाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *