प्रांतीय सेवा संगम कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

हसनपुर, राजगीर (नालंदा) : पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर में आज प्रांतीय सेवा संगम कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता राजेश कुमार, परमेश्वर कुमार, गंगा चौधरी, दक्षिण बिहार के 16 संच प्रमुख तथा 17 जिलों से सरस्वती संस्कार केंद्र संचालित करने वाले आचार्य एवं दीदी जी सम्मिलित हुए। कुल 247 प्रतिभागियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा ने सेवा संगम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कार केंद्रों के माध्यम से समाज में नैतिक एवं सांस्कृतिक चेतना का विकास हो रहा है। उन्होंने सभी संचालकों एवं आचार्यों का आह्वान किया कि वे राष्ट्रनिर्माण की इस प्रक्रिया में पूर्ण समर्पण भाव से योगदान दें।
इस अवसर पर राजेश कुमार, परमेश्वर कुमार एवं गंगा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संस्कार केंद्रों की भूमिका एवं समाज में उनके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उपस्थित 16 संच प्रमुखों एवं 17 जिलों के आचार्य-दीदी जी ने अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों एवं सफलताओं की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने की प्रतिज्ञा ली।
